Aapka Rajasthan

Udaipur 5 घंटे में पकड़ा गया उदयपुर में फायरिंग का आरोपी बेटी के प्रेम प्रसंग को लेकर चल रहा था विवाद, 5 गिरफ्तार

 
Udaipur 5 घंटे में पकड़ा गया उदयपुर में फायरिंग का आरोपी बेटी के प्रेम प्रसंग को लेकर चल रहा था विवाद, 5 गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज डेस्क, उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को 5 घंटे में दबोच लिया। आरोपी अपनी कार में खेरवाड़ा के रास्ते गुजरात की ओर भाग रहे थे। हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके तो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी हिदायत समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें एक आरोपी भी शामिल है जिसने उन्हें पनाह दी थी। आपसी विवाद के चलते आरोपियों ने फायरिंग कर दी। आरोपी की बेटी की युवक से दोस्ती थी। उस युवक के दोस्तों पर अब आरोपितों ने हमला किया है। इस मामले में हिदायत का भाई गुल बहादुर पहले भी खानजीपीर में फायरिंग कर चुका है. आरोपी सज्जाद सरादी गैंग से ताल्लुक रखता है। गुल बहादुर और हिदायत सज्जाद के छोटे भाई हैं।

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम सवीना इलाके में एक ऑटो में बैठे जावेद और इमरान हिदायत अपने साथियों के साथ फायरिंग के बाद फरार हो गए. हालांकि गोली किसी युवक को नहीं लगी। दोनों युवक ऑटो से जा रहे थे। इस पर सवीना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष दलपत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कीं. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसी दौरान पुलिस को आरोपी के गुजरात भाग जाने की सूचना मिली तो पुलिस ने उदयपुर अहमदाबाद हाईवे की ओर भी तलाश शुरू कर दी. सभी आरोपी खेरवाड़ा के पास एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर घटना के पांच घंटे के अंदर सभी को पकड़ लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार के नंबर से आरोपियों की पहचान की गई।