Rajasthan Breaking News: उदयपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफी की बड़ी कार्रवाई, नकली नोट और लाखों रूपए की एमड़ी ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आ रहीं है। उदयपुर जिले में आज पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लाखों रूपए की एमडी ड्रग्स के साथ एक युवक कोे गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से इस मामले में पूछताछ कर रहीं है। यह ड्रग्स कहां से लाई गई थी और इसकी सप्लाई कहां दी जाने वाली थी? इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रहीं है।
उदयपुर जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस ने आज सुबह ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 315 ग्राम एमड़ी ड्रग्स और चार पिस्टल, 70 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने प्रतापनगर थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया तो उसमें सवा तीन सौ ग्राम एमड़ी ड्रग्स पुलिस ने जप्त किया है। इस दौरान ड्रग तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी दे पूछताछ कर रही है।
पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए की बताई जा रही है। वहीं आरोपी के कब्जे से दो-दो हजार के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। पूरी कार्रवाई को उदयपुर एसपी विकास शर्मा और एसपी चंद्र से ठाकुर के नेतृत्व में प्रतापनगर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। जल्द ही इस पूरे मामले का प्रतापनगर थाने में एएसपी चंद्रशील ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेंगे।