Rajasthan Breaking News: उदयपुर में बदमाशों ने किया डाॅक्टर पर जानलेवा हमला, आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर जिले के जिले के झाडोल उपखंड के फलासिया सीएचसी में कार्यरत डॉक्टर मुकेश अहारी पर बाइक पर 24 से अधिक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया है। जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं. डॉ मुकेश अपनी बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 58 पर बाइक पर सवार होकर आए दो दर्जन अधिक बदमाशों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। वही इस मामले में शामिल आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
बता दे कि बदमाशों के द्वारा किए गए हमले में चिकित्सक को गंभीर चोटें आईं। हमलावर चिकित्सक को घायल कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने घायल डॉक्टर को फलासिया सीएचसी पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। डॉक्टर ने आरोपियों के खिलाफ फलासिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फलासिया थाना अधिकारी प्रभु लाल ने बताया कि डॉ मुकेश अपनी बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोककर उन पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है। जानकारी में सामने आया कि कुछ दिन पहले ही डॉक्टर का तबादला हुआ था।
वही आज इस घटना के विरोध में फलासिया सीएचसी में कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की है। बता दें कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। इससे लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखाई दिया है। पुलिस लगात्तार आरोपियों की गिरफतारी के लिए दबिश दे रहीं है।