Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में आज से कांग्रेस के चिंतन शिविर का आगाज, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी पहुंचे

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में आज से कांग्रेस के चिंतन शिविर का आगाज, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी पहुंचे

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर में आज से कांग्रेस के चिंतन शिविर का आगाज हो चुका है और इस वक्त राहुल गांधी ट्रेन के जरिए उदयपुर पहुंच चुके है। उनके उदयपुर पहुंचते ही सीएम अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर उनकी आगवानी में जुटे हुए दिखाई दिए है। कांग्रेस के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और अजय मा​कन सहित तामा कांग्रेस के नेता उदयपुर पहुंचे है। आज राहुल गांधी के साथ ​प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी उदयपुर पहुंचने वाली है।

कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर 13 से 15 मई को उदयपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत करीब 400 नेता शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट समेत राजस्थान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उदयपुर पहुंच चुके हैं। तीन दिनों के चिंतन शिविर में छह बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इन मसलों के ज़रिए ही कांग्रेस देश में आने वाले दिनों में अपना रोडमैप तय करेगी।


उदयपुर में आज से शुरू होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय नव संकल्प चिंतन शिविर के तीन दिनों में छह बड़े मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। जिनमे देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, कृषि और युवाओं से जुड़े मुद्दों को शामिल किया गया है। इन मुद्दों के ज़रिए कांग्रेस देश की सियासत में आने वाले दिनों का रोडमैप तय करने जा रही है। इस चिंतन शिविर के जरिए राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले पीसीसी चीफ डोटासरा इस बात को कह चुके है राहुल गांधी की अध्यक्षता में ही कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारियां कर रहीं है।