Aapka Rajasthan

Udaipur में राजीव युवा मितान क्लब की खेलकूद स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, हुआ विशेष प्रोग्राम

 
उदयपुर में राजीव युवा मितान क्लब की खेलकूद स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, हुआ विशेष प्रोग्राम

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, राजीव युवा मितान क्लब की ओर से सालका में खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंहदेव और नीरज पैकरा मौजूद थे। उदयपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय के छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए खो-खो, पिठुल, जलेबी रन, रोप रन, फुटबॉल, बैडमिंटन एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाले उपविजेता उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राजीव सिंह देव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता जीतने की खुशी ही अलग होती है। खेलों से शारीरिक और मानसिक लाभ होते हैं। विशिष्ट अतिथि नीरज पाठक ने कहा कि शिक्षक ईश्वर का एक रूप है।

कड़ी मेहनत करके आप अपने बच्चों को सशक्त बनाते हैं। इस दौरान राजीव युवा मितान अध्यक्ष चमरू राम, उपाध्यक्ष राजेश तामारकर, सचिव अरुण कुमार राजवाड़े, कोषाध्यक्ष सुफल राम, सह कोषाध्यक्ष सुरेश पैकरा, कविता राजवाड़े और सुकांत सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।