Aapka Rajasthan

Udaipur राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मान समारोह, विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया

 
Udaipur राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मान समारोह, विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया

उदयपुर न्यूज डेस्क, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत उदयपुर में जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद में मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया.

कार्यक्रम के अतिथि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रभा गौतम, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास कीर्ति राठौड़, राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शैलेंद्र पंड्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अतिथि थे. ब्रांड एंबेसडर लब्धि सुराणा। वहीं दिव्यानी कटारा सेव द गर्लज चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर थीं। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियों को अतिथियों ने सम्मानित किया।

जिला कलक्टर मीना ने कहा कि बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए सभी अभिभावकों को मिलकर बेटियों को प्रोत्साहित करना होगा, बेटियों को बेटों के समान सभी अवसर देकर सशक्त बनाने की जरूरत है। लड़कियों को अपनी सभी उपलब्धियों पर खुद पर गर्व होना चाहिए। सचिव कुलदीप शर्मा ने कहा कि बालिकाओं के अधिकार व सुरक्षा की जानकारी दी। सुश्री दिव्यानी कटारा ने सभी लड़कियों को सशक्त बनाने और अपने साथ कम से कम 5 और लड़कियों को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय जगदीश चौक, सावित्री बाई फुले विशिष्ट रेजीडेंसी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवाली की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी.