G20 Summit 2022: जी-20 शिखर सम्मेलन 2022 का उदयपुर में किया जायेंगा आयोजन, प्रशासन ने सिटी पैलेस होटल पर लगाई मुहर
उदयपुर न्यूज डेस्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर के बाद अब राजस्थान के उदयपुर जिले को इससे भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। अब उदयपुर विश्व की 20 सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों के जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। इसके लिए राज्य गृह विभाग ने उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है, जिसमें सुरक्षा से लेकर हर तरह की जिम्मेदारी निभाने और उसकी पूरी तैयारी करने के दिशा निर्देश दिए हैं। यहीं नहीं, मौखिक रूप से वेन्यू भी तय हो चुके हैं। एयरपोर्ट से लेकर वेन्यू तक सुरक्षा के इंतजाम को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

बता दें है कि कुछ दिन पहले ही केंद्र की एक टीम इस सम्मेलन को लेकर उदयपुर आई थी और यहां सर्वे किया था. टीम ने सम्मेलन, लंच, डिनर, घूमने सहित कई स्थानों का दौरा किया था। अधिकारियों ने बताया कि सिटी पैलेस के विश्व प्रसिद्ध दरबार हॉल में यह बैठक होगी, जिसकी बुकिंग को लेकर बात चल रही है। साथ ही सितारा होटल में करीब 200 कमरे भी बुक किए जा रहे हैं, जिसमें फतह प्रकाश, उदय विलास और लीला पैलेस शामिल हैं। साथ ही पानी के बीच स्थित जग मंदिर में डिनर हो सकता है।

प्रसाशन जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों में जुट गया है और लगभग उदयपुर में ही यह सम्मेलन आयोजित होगा। सिर्फ केंद्र से लिखित में निर्देश आना शेष है। जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। आपको बता दें कि जी-20 विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों और यूरोपीय संघ को साथ लाता है। इसके सदस्य देशों का विश्व की कुल जीडीपी में 80 फीसदी योगदान है, जबकि विश्व व्यापार में इनका 75 फीसदी और विश्व की कुल आबादी में 60 फीसदी हिस्सेदारी है।
