Aapka Rajasthan

Udaipur में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, टैंकर में छिपा कर रखी 445 कार्टून अवैध शराब बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

 
उदयपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, टैंकर में छिपा कर रखी 445 कार्टून अवैध शराब बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अपर आबकारी आयुक्त श्वेता फगड़िया और आबकारी विरोधी टीम के आबकारी अधिकारी विजय जोशी के निर्देश पर नाकाबंदी के दौरान एक टैंकर से 445 कार्टन अवैध शराब जब्त की गयी।

सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर खेरवाड़ा से उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर आठ पर होटल कमलदीप के पास में कार्रवाई की। टीम ने एक टैंकर की तलाशी ली तो विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 445 कार्टन बोतलों और पव्वों से भरे मिले। इन सभी पर फॉर सेल इन पंजाब ओनली अंकित था। यह टैंकर गुजरात ले जाया जा रहा था जो किसी कारण से उदयपुर की ओर लौट रहा था।

टीम ने मौके से जिला उदयपुर के घासा निवासी टैंकर चालक दिनेश पुत्र भगवतीलाल डांगी को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों की पहचान सखाराम पुत्र रूपलाल डांगी निवासी घासा और भरत उर्फ ​​भूरा पुत्र उदा जी डांगी निवासी राखियावल थाना घासा के रूप में की है। दोनों मौके से फरार हो गए। उदयपुर ग्रामीण आबकारी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई में उदयपुर ग्रामीण थाना के अधिकारी धर्मराज मीणा अजय जैन सहित उदयपुर ग्रामीण एवं नगर की गिरफ्तार करने वाली टीम शामिल थी।