Aapka Rajasthan

Udaipur आदेश के बावजूद दो माह से अटका रहा मामला, विवि ने गेस्ट फैकल्टी का मानदेय 40 हजार से बढ़ाकर 45 हजार किया

 
Udaipur आदेश के बावजूद दो माह से अटका रहा मामला, विवि ने गेस्ट फैकल्टी का मानदेय 40 हजार से बढ़ाकर 45 हजार किया

उदयपुर न्यूज डेस्क, सोमवार को अतिथि शिक्षकों ने 6 दिन में दूसरी बार प्रदर्शन किया तो सुविवि का मानदेय 40 हजार से बढ़ाकर 45 हजार रुपये कर दिया गया. हर महीने आदेश जारी करने पड़ते थे। पिछले साल अक्टूबर में बाउम की बैठक में निर्णय और नवंबर में आदेश के बावजूद इन शिक्षकों को प्रति कक्षा 500 रुपये ही मिल रहे थे, जबकि अन्य विश्वविद्यालयों में यह दर 800 रुपये है। 17 जनवरी को प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद फिर से अतिथि शिक्षक सोमवार को प्रशासनिक भवन के बाहर धरना शुरू कर दिया।

करीब दो घंटे बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मानदेय बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही नियमित भुगतान का आश्वासन दिया। कुलसचिव सीआर देवासी ने प्रति अतिथि शिक्षक को 800 रुपये प्रति वर्ग मानदेय देने का आदेश जारी किया. देवासी ने बताया कि विद्या संबल योजना के तहत अतिथि व्याख्याताओं के मानदेय में वृद्धि की गयी है. प्रदर्शन के दौरान डॉ. रूप सिंह मीणा, डॉ. भूपेंद्र आर्य, डॉ. सोहनदास, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मोहित नायक आदि मौजूद रहे.