Udaipur में डीएसटी की कार्रवाई, खेत में उग रहे 100 गांजे के पौधे किए जब्त, खेत मालिक हुआ फरार
Oct 4, 2022, 15:20 IST
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में बढ़ते ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए जिला विशेष टीम और टीडी थाना पुलिस हरकत में आई है। टीम ने खेत से 100 भांग के पौधे उखाड़ दिए। मुखबिर के निर्देश पर टीम सीधे मैदान में पहुंच गई। हालांकि, इस बीच खेत मालिक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार टीडी थाना क्षेत्र के सरुपल फला हेलकुई गांव में वेलाराम खराड़ी ने एक खेत में गांजा उगाया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लांट को सीज किया। आरोपी पहाड़ से फरार हो गए। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के सुखदेव, रामनिवास, रवींद्र, सीताराम, उपेंद्र सिंह, अनिल, फिरोज खान शामिल थे। टीडी थाने के एसएसआई राजकुमार ने भी विशेष भूमिका निभाई।