Udaipur गुंडागर्दी व अवैध हथियार रखने के आरोप में 32 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में हुडदंग मचाने के आरोप में 26 तथा अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देर रात यह कार्रवाई की। इसके अलावा शहर में तेज चलाने पर 12 बाइकें जब्त की है। थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की घटनाओं से शहर में तनाव फैल गया था।
इसके बाद एसपी योगेश गोयल के आदेश पर लगातार अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। ऐसे में थाना पुलिस ने पर्यटन व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग मचाने, तेज बाइक चलाने और राहगीरों को परेशान करने वाले 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया।इसके साथ ही अवैध रूप से हथियार रखने और धमकाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे चाकू बरामद किए। इसके अलावा शराब पीकर तेज बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 बाइकें जब्त की है।