Aapka Rajasthan

Udaipur सूचना सहायक की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

 
Udaipur सूचना सहायक की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर 6 दिन पहले सूचना सहायक की हत्या के मामले में सेमारी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने घटना के दिन 2 युवकों की हत्या की थी और एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। सलूंबर एसपी अरशद अली ने मामले का खुलासे करते हुए बताया कि आरोपियों ने 3 जून 2024 को सूचना सहायक राहुल मीणा की हत्या लूट के इरादे से की थी।

गलत तरीके से बाइक चलाने की बात पर हत्या

राहुल मीणा का बैग छीनकर आरोपी केसरियाजी में गए। जहां आरोपियों ने युवक रणजीत मीणा की गलत तरीके से बाइक चलाने की बात को लेकर हत्या कर दी थी। दोनों हत्याएं एक ही दिन तीनों आरोपियों ने मिलकर की। पुलिस ने आरोपी अशोक(23) पिता शांतिलाल अहारी निवासी खानिया लिमड़ी खेरवाड़ा, रोहित उर्फ पिंटू(24) पिता रामलाल ​डामोर निवासी बंजारिया खेरवाड़ा और रवि(20) पिता कांतिलाल मीणा निवासी उपला फला कारछा खेरवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में उदयपुर व डूंगरपुर जिलों में चोरी और लूट की दिगर घटनाएं करना स्वीकार किया है।

रास्ते में सुनसान जगह रोका, पेट में चाकू से किए थे ताबड़तोड़ वार

घटना 3 जून 2024 की है जब सूचना सहायक राहुल मीणा सेमारी तहसील से अपनी ड्यूटी करके बाइक से घर लौट रहा था। तभी 3 बाइक सवार मृतक राहुल का पीछा करने लगे। उन्होंने सुनसान जगह पर राहुल को रोका। राहुल ने बाइक रोकी, इतने में ही बदमाशों ने उसके पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए। फिर उसका मोबाइल और बैग छीनकर फरार हो गए। इसके बाद आरोपी केसरियाजी पहुंचे। जहां गलत तरीके से बाइक चलाने की बात पर युवक रणजीत मीणा से झगड़ा हो गया। आरोपियों ने रणजीत की भी चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों घटनाओं से पहले बदमाशों ने सेमारी कस्बे में राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लूटा था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए बदमाश

पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद एएसपी अशोक बुटोलिया और मदनलाल बिश्नोई के निर्देशन में टीम गठित की। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र के जरिए जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने 3 बाइक सवार संदिग्ध युवकों के फोटो जारी किए। इस आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों से पूछताछ के बाद पता लगा कि उन्होंने एक ही दिन में दो हत्याएं और एक लूट की वारदात को अंजाम दिया।