Aapka Rajasthan

Udaipur सिंधी भाषा शिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा में 168 विद्यार्थी शामिल

 
Udaipur सिंधी भाषा शिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा में 168 विद्यार्थी शामिल 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद एवं भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स स्कीम के तहत सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स, सिंधी डिप्लोमा कोर्स और सिंधी एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई।

सिंधी शिक्षामित्र दीपक रंगवानी ने बताया कि हैप्पी होम सीनियर सेकंडरी स्कूल, प्रतापनगर में आयोजित वार्षिक परीक्षा में 168 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संभाग प्रभारी प्रकाश फुलानी ने बताया कि संत वासुराम मंदिर के गुरुजी साधु राम व गंगा देवी ने सरस्वती माता एवं भगवान झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अरदास और पल्लव पहनकर सबको आशीर्वाद दिया। प्रदेश महिला अध्यक्ष शोभा बसंतानी जयपुर से पर्यवेक्षक बनकर आई।

इस अवसर पर नानक राम कस्तूरी, सुरेश कटारिया, गुरमुख कस्तूरी, जगदीश अरोड़ा, उमेश मनवानी, अशोक मंगवानी, विक्की राजपाल, कमल कृपलानी, भगवान सचदेव, राजेंद्र सिंह सोखी, किशनलाल अछवानी, नरसिंह माधवानी, कुणाल आईलानी, प्रकाश फुलानी, सुनील मोटवानी, रमा खियानी, कंचन रंगवानी, वैशाली मोटवानी, सुमति रंगवानी, हेमा कोरानी, मीना सचदेव, धनवंती खुराना आदि उपस्थित थे।