Udaipur में हादसे काशिकार हुई यात्रियों से घचाघच भर्री बस, 16 लोग गंभीर रूप से घायल 2 लोगों की मौत

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 58 ई पर रणघाटी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 50 से अधिक लोगों से भरी बस शनिवार दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सुमन (50) पत्नी किशन वेद निवासी झामर कोटड़ा व राजू (28) पुत्र नाथू वेद निवासी अजबारा की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 16 को उदयपुर रेफर किया गया तथा 28 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर झाड़ोल पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह, झाड़ोल थानाधिकारी फैलीराम, बाघपुरा थानाधिकारी वेलाराम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
जिन्हें रेफर कर दिया गया
किरण (38), पायल (35), सुंदर (32), सुमा (38), लीला बाई (55), केसी बाई (35), दीपक (49) पुत्र पन्नालाल, रमेश (38) पुत्र गोवर्धन, गोपाल (6), ओमप्रकाश (55), पुष्कर (39) पुत्र मदनलाल, कपिल (39) पुत्र मांगीलाल, लाली (28), तुलसीराम (37) पुत्र नाथूलाल, लालसिंह (30) पुत्र हरिसिंह, अंबा बाई (50), नाथू (50), मोहन (45) पुत्र मोडाजी, कांता (21), संगीता (35), मीनाक्षी (30), हिम्मत देवी (52), नीमा (30), सविता, गीता (45), लाली (34) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रैफर किया गया।