Tonk में बनास नदी में डूबा युवक, बचाव कार्य जारी
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक में मंगलवार को एक युवक बनास नदी में बह गया। अभी तक युवक का पता नहीं चला है। रेस्क्यू अभियान चल रहा है। मामला बरोनी थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी मंदिर के पीछे का है।
बरोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया- राम अवतार (25) पुत्र लक्ष्मी नारायण वर्मा निवासी शोरगराना मोहल्ला (टोंक) आज दोपहर बाबा रामदेव के पदयात्रियों को गाजे-बाजे के साथ रवाना करने के बाद 4 दोस्तों के साथ बनास नदी पर शराब पार्टी करने गया था।
इस दौरान राम अवतार नदी में नहाने उतरा। कुछ ही देर में वह बहाव में बह गया। दोस्तों को राम अवतार नहीं दिखा तो आवाज लगाई। तलाशने के बाद भी वह नहीं मिला तो उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
बाद में सूचना बरोनी थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे । पुलिस ने SDRF टीम को बुलाया। SDRF टीम के राजेन्द्र कुमार गुर्जर ने बताया- दोपहर 3.30 बजे से SDRF टीम युवक को तलाशती रही। देर शाम तक उसका सुराग नहीं मिला था।