Aapka Rajasthan

Tonk डिग्गी थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से युवक की मौत

 
Tonk डिग्गी थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से युवक की मौत

टोंक न्यूज़ डेस्क, डिग्गी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर डिग्गी थाने के एएसआई कैलाश चंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ने हेलमेट भी पहना हुआ था, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट के टुकड़े-टुकड़े हो गए और मृतक के सिर में भी गंभीर चोटें आईं। उसके सिर व अन्य जगहों से काफी खून बह गया। मृतक युवक की पहचान राकेश पुत्र राधाकृष्ण प्रजापत निवासी रघुनाथपुरा (काली डूंगरी) टोडारायसिंह के रूप में हुई है। उधर, इसकी सूचना मिलने पर मालपुरा एएसपी मोटाराम बेनीवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। डिग्गी थाना पुलिस ने बताया कि बाइक सवार राकेश पुत्र राधाकृष्ण प्रजापत आज शाम जयपुर से अपने गांव टोडारायसिंह जा रहा था। वहीं, वैशाली नगर की रोडवेज बस मालपुरा से जयपुर जा रही थी। इस दौरान शाम करीब पांच बजे डिग्गी थाना क्षेत्र के अविकानगर के पास चांदा की ढाणी के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना के बाद मौके पर खड़ी रोडवेज बस।

डिग्गी थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि रोडवेज बस व मोटरसाइकिल को डिग्गी थाने में खड़ा करवाया गया है। रोडवेज बस में सवार यात्रियों को जयपुर व अन्य बसों में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। उनके शव को मालपुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे भी मालपुरा पहुंच गए हैं। कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।