ईसर गणगौर की पूजा कर मांगी सुख-शांति! महिलाओं, युवतियों और बच्चियों ने की अराधना, वीडियो में देखे शाही सवारी देखने उमड़ा जनसैलाब

जिले में सोमवार को गणगौर पर्व उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने सज-धज कर भगवान शिव व पार्वती की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी आयु व सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना भी की। इस अवसर पर कुंवारी कन्याओं ने सुयोग्य वर की कामना की। गणगौर पूजा के दौरान महिलाओं ने माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित की।
सोमवार शाम 5.30 बजे जिला मुख्यालय पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शाही ठाठ-बाट के साथ पुरानी टोंक चारभुजा नाथ मंदिर जोशियों के मोहल्ला से ईसर-गणगौर की सवारी निकाली गई। इसे देखने के लिए मुख्य चौराहे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सवारी के साथ घुड़सवार चल रहे थे। संयोजक ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि इस वर्ष गणगौर की सवारी में स्कूली झांकियां, घुड़सवार हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे। यह जुलूस जोशियों के मोहल्ले से शुरू होकर संघपुरा, घंटाघर, सब्जी मंडी, चतुर्भुज तालाब होते हुए महाराणा प्रताप बाजार पहुंचा, जहां गोधूलि बेला में गणगौर माता की पूजा की गई और प्रसाद के रूप में घेवर का भोग लगाया गया।
बाद में गणगौर की सवारी उसी मार्ग से वापस चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची। इस मौके पर राधेश्याम, रतन लाल सैनी, महेश शर्मा, पिंटू टांक, मनोज शर्मा, सुरेश जाजू, कल्याणमल नामा आदि मौजूद थे। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी, वृत्ताधिकारी राजेश विद्यार्थी, पुरानी टोंक थाना अधिकारी नेमीचंद आदि साथ थे।