Aapka Rajasthan

Tonk में पानी व सड़क समस्या से परेशान महिलाओ ने दिया ज्ञापन

 
Tonk में पानी व सड़क समस्या से परेशान महिलाओ ने दिया ज्ञापन

टोंक न्यूज़ डेस्क, शहर के जयपुर रोड स्थित शिव नगर कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी देवली को ज्ञापन सौंपकर पानी व सड़क समस्या के समाधान की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि कॉलोनी में करीब 200 लोग रहते हैं। इसके बावजूद कॉलोनी में पेयजल और सड़क की समस्या बनी हुई है. चूंकि कॉलोनी नगर पालिका के परिधीय क्षेत्र में आती है, इसलिए स्थानीय प्रशासन समस्या पर ध्यान नहीं देता है। कॉलोनी के सभी लोग पीने के पानी के लिए दौलता पुलिया के पास बने पॉइंट पर जाते हैं, जहां रोजाना जाना असुविधाजनक है।

ज्ञापन में कॉलोनी में जलापूर्ति की व्यवस्था करने व सड़क बनाने की मांग की गयी. इसी प्रकार इन लोगों ने ज्ञापन देकर शिवनगर कॉलोनी में पिछले एक माह से विद्युत आपूर्ति में हो रही ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या के समाधान की मांग की। इस दौरान रामघनी देवी, कुसुमलता शर्मा, सम्पत्ति देवी, कैलाशी, रेनू, ममता सीता, अंजना वर्मा, सुनीता व नरेश कुमावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।