Aapka Rajasthan

Tonk जिलाधिकारी कार्यालय पर पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

 
Tonk जिलाधिकारी कार्यालय पर पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन 

टोंक न्यूज़ डेस्क, शहर के वार्ड नंबर 37, 38 और 41 की महिलाओं का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा. गुरुवार को महिलाओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन बड़ा किया जाएगा।

वार्ड 37 के पार्षद बादल साहू ने कहा कि उनके वार्ड और नगर परिषद के वार्ड संख्या 38 41 में दो माह से पेयजल की समस्या बनी हुई है. इस बारे में संबंधित विभाग व प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसके चलते महिलाओं को दोबारा कलक्ट्रेट आना पड़ा है। इस भीषण गर्मी में भी महिलाएं अन्य काम छोड़कर समाहरणालय में पानी मांगने आयी हैं.

इन मुहल्लों में जलापूर्ति बाधित हो रही है

शहर में काफला दरवाजा, कचेहरी गेट, पांच बत्ती से लेकर सईदिया मस्जिद, घोषी की गली, गली फुरकानिया मदरसा, गली खंगारान, महावर मुहल्ला आदि इलाकों में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिसकी जानकारी दी गयी है. संबंधित विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से दिया गया, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसकी सूचना जलदाय विभाग के टोल फ्री नंबर पर भी दी गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।

आरयूआईडीपी की शाखा पाइपलाइन भी प्रभावी नहीं है

आरयूआईडीपी की ओर से फुरकानिया मदरसा व खंगारान वाली गली में बिछाई गई पेयजल लाइन भी कारगर नहीं है। इनमें काफी समय से पानी नहीं है. संबंधित आरयूआईडीपी अधिकारियों का कहना है कि लाइन चालू है।