Aapka Rajasthan

Tonk देवली में तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत

 
Tonk देवली में तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली से सटे हनुमान नगर थाना क्षेत्र की ज्योति कॉलोनी में 47 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मौत की खबर पर मायके पक्ष के लोगों ने सवाल उठाए। मायके पक्ष की रिपोर्ट पर हनुमान नगर थाना पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। सहायक उप निरीक्षक दुर्गालाल व कैलाश नाथ ने बताया कि मृतका सुनीता खंडेलवाल पत्नी पंकज खंडेलवाल निवासी ज्योति कॉलोनी है। परिजनों ने सूचना दी कि सुनीता खंडेलवाल की मौत हो गई है,

जो उन्हें संदिग्ध लग रही है। इस पर हनुमान नगर पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची। मामले की जानकारी मिलने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतका सुनीता खंडेलवाल के भाई विकास खंडेलवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट में विकास खंडेलवाल ने बताया कि उसे बुधवार सुबह अपने भतीजे श्लोक खंडेलवाल (वंश) के जरिए बहन की मौत की जानकारी मिली। वह मौत के कारणों को जानना चाहता है। इसलिए मायके पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है। बताया गया कि मृतका सुनीता खंडेलवाल का पति शहर के कोटा रोड पर ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता है।

मृतका सुनीता के 19 वर्षीय पुत्र श्लोक खंडेलवाल ने बताया कि वह मंगलवार को ही देवली आया था। वह जयपुर में बीबीए ऑनर्स की पढ़ाई करता है। दो दिन पहले सुनीता ने बेटे श्लोक को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा कि बेटा तुम्हारी याद आ रही है, तुम कब आओगे। इस पर बेटा मंगलवार को देवली पहुंचा और मां का दर्शन कर उन्हें उपहार दिया। मृतका के पुत्र श्लोक खंडेलवाल ने पुलिस को बताया कि रात करीब दो बजे उसकी मां सुनीता दर्द से बार-बार कराह रही थी और करवटें बदल रही थी। इस पर श्लोक ने मां को अस्पताल ले जाने की बात कही।