राजस्थान में अजीबो-गरीब मामला, नींबू पानी पीते ही महिला की मौत, जानें मामला
टोंक न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के टोंक जिले से खबर सामने आ रही है । एक महिला की लापरवाही के चलते उसकी जान चली गई । हालांकि परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रशासन के ऊपर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है और पुलिस थाने में शिकायत दी है । पुलिस इस केस की जांच पड़ताल कर रही है । घटना घाड़ थाना इलाके के सरगवास गांव की है।
चौथ माता का व्रत रखा था...
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को चौथ माता का व्रत गांव में रहने वाली कमला देवी ने रखा था । पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले इस व्रत के दौरान देर शाम को कमला ने नींबू पानी पिया था और इस पानी में गलती से नमक की जगह चूहे मारने की दवा का पाउडर मिला दिया। पति प्रभु लाल काम से लौटा तो कमला बेहोश पड़ी थी, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
पत्नी को फल लेने बाजार गया था पति...लौटा तो वो चल बसी थी
अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज किया और उसके बाद महिला को घर भेज दिया । शुक्रवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद शनिवार को महिला की तबीयत स्थिर रही। रविवार दोपहर उसे फिर से चक्कर और पेट में दर्द आने की शिकायत हुई । परिवार के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया , जहां इलाज के दौरान कल रात कमला देवी की मौत हो गई । कमला देवी के पति ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है कि जब वह कमला के लिए फल लेने बाजार गया था, तब कमला होश में थी, लेकिन वापस लौट के बाद पता चला उसकी मौत हो चुकी है । चिकित्सकों ने उसे सही समय पर संभाल नहीं , इस कारण उसकी जान चली गई। उधर घाड़ थाना पुलिस ने कहा कि महिला का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को आज परिवार के हवाले कर दिया गया है । अस्पताल के चिकित्सकों से इस बारे में सवाल जवाब किए जा रहे हैं।