Tonk निवाई में डीजल चोरी के मामले में युवती गिरफ्तार
टोंक न्यूज़ डेस्क, निवाई शहर और एनएच 52 पर खड़े वाहनों का डीजल चोरी करने वाली गैंग में शामिल एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि 14 मई को हरि नारायण पुत्र लादू गुर्जर निवासी रुणीजा ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि 12 मई को हरियाणा से गेहूं भरकर गाड़ी में लेकर आया था। देर रात होने के कारण तुलाई नहीं हो पाई। जिसे एक निजी रेस्टोरेंट के बाहर ट्रक को खड़ा किया। गाड़ी के ड्राइवर गाड़ी की केबिन में सो रहे थे। सुबह उठकर देखा तो गाड़ी से लगभग 200 लीटर डीजल चोरी हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी।
डीजल चोरी करने की वारदात का खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर जनता से जांच की। पुलिस ने पूर्व में भी आरोपी कमलेश माली को डीजल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार डीजल बरामद किया था। पुलिस की टीम अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही थी। पुलिस ने गैंग में शामिल आरोपी महिला कर्मा उर्फ सुमन (25) निवासी हिंगोटिया को गिरफ्तार किया है।
गैंग के लोग डीजल चोरी करने के बाद चोरी किए हुए डीजल को आरोपी महिला के पास घर पर रखते थे। आरोपी महिला से पूछताछ जारी है।