Aapka Rajasthan

Tonk में मौसम में उतार-चढ़ाव, धूप ने दिलाई सर्दी से राहत

 
Tonk में मौसम में उतार-चढ़ाव, धूप ने दिलाई सर्दी से राहत

टोंक न्यूज़ डेस्क , टोंक जिला मुख्यालय समेत जिले के अधिकांश इलाकों में गुरुवार सुबह से ही मौसम रहा। सुबह से ही सूर्य निकला हुआ था। इसके चलते लोगों को सुबह के समय भी सर्दी का ज्यादा एहसास नहीं हुआ। दोपहर के समय और धूप बढ़ने के आसार है।इसके चलते लोगों को दो-तीन दिन से सर्दी से राहत मिल गई। दिनों दिन धूप में तेजी होने से अधिकतम तापमान गुरुवार को भी बुधवार के मुकाबले 1 डिग्री बढ़कर की तरह 28 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। इससे बीती रात भी सर्दी का एहसास बीते 24 घंटे के पहले कम हुआ।

टोंक में धूप में तेजी से सर्दी से राहत मिल गई है। - Dainik Bhaskar

उधर मौसम में दिन में तेज धूप और रात में सर्दी पड़ने से मौसमी बीमारियां बढ़ने के आसार है। खासकर के बच्चे दिन में धूप निकलने से ऊनी कपड़ों को खोल देते है, जिन्हें शाम तक भी नहीं पहनते है। ऐसे में फिर वे सर्दी की चपेट में आ रहे है। इनके बच्चे ही नहीं अन्य उम्र के लोग भी शामिल है।ज्ञात रहे की इस साल करीब दो माह से सर्दी का सीजन बना हुआ है। इसमें से सप्ताह भर पहले तक तो करीब एक पखवाड़े तक कोहरे का असर भी रहा। इसके चलते लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित रही। गलन और शीतलहर का भी काफी असर रहा, लेकिन तीन-चार दिन से थोड़ा इसमें राहत मिली है। कोहरे और बादल नहीं छाने से का मौसम साफ बना हुआ है। इससे अब दिन के समय तेज धूप का असर बढ़ने लगा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया था और आज धूप में तेजी आने के आसार है।