Tonk माधोराजपुरा के शिव सागर तालाब में पानी आना शुरू हुआ
Jul 6, 2024, 10:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, शिवसागर तालाब में कई वर्षों बाद पानी आने से ग्रामीण खुशी से झूम उठे। शिवसागर तालाब में पानी भरने से कुओं व हैंडपंपों का जलस्तर बढ़ गया तथा पशुओं को पीने के लिए पानी मिल गया।
तालाब में पानी आने से लोग सुबह उठते ही तालाब पर जाकर खुशी जाहिर करते नजर आए। उपखंड क्षेत्र के गांवों में छोटे तालाब लबालब हो गए। बड़े तालाबों में भी पानी आने लगा।