Aapka Rajasthan

Tonk पंचायत भवन की नींव से हो रहा पानी का रिसाव, अधिकारियों ने की जांच शुरू

 
Tonk पंचायत भवन की नींव से हो रहा पानी का रिसाव, अधिकारियों ने की जांच शुरू 
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक  डिग्गी के नवनिर्मित नए पंचायत भवन में घटिया सामग्री का काम लेने की शिकायत उस समय सच साबित हो गई, जब नींव के पास तीन फीट की गई खुदाई में पानी का रिसाव नजर आया। यह देखकर शिकायत की जांच करने आए निर्माण विभाग के अफसर भी दंग रह गए । अब जांचकर्ता इस पूरे मामले को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे। अब देखना यह है कि ये पचीस लाख रुपए की लागत का नया पंचायत भवन को काम लिया जाएगा या फिर इसे फिर से तुड़वाकर नया बनवाया जाएगा । गौरतलब है​ कि डिग्गी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायत भवन कोरम के लिए पर्याप्त नहीं है।

इसके चलते सरकार ने यहाँ नया पंचायत भवन बनाने के लिए करीब 25 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। ऐसे में इसी साल इसका निर्माण कार्य शुरु हुआ, जो शुरू से ही विवादों में रहा है । नींव भरते समय ही इस पंचायत के उप सरपंच विजय नारायण शर्मा, वार्ड पंच प्रतिनिधि सुनील कुमार शर्मा (जीनू ) ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। उसमे बताया था कि इसके निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री काम में ली जा रही है। इसके बाद कुछ दिन काम रोका भी गया और चार-चार फीट की दीवारों को तोड़कर फिर निर्माण किया गया।

शिकायतकर्ताओं ने लोकायुक्त समेत अन्य उच्च अधिकारियों से शिकायत की। जिसमें नींव में घटिया सामग्री काम लेना, नींव को दुबारा नहीं भरा आदि बातों की जानकारी दी गई। शिकायत पर मालपुरा पीडब्ल्यूड़ी के XEN संतोष सैनी, AEN महेंद्र जैन मोके पर आए और जैसीबी मशीन से एक ओर दीवार के सहारे दो-तीन फ़ीट खुदाई की। इसमें नींव के नीचे से काफी पानी का रिसाव नजर आया। यह देख अधिकारी भी दंग से रह गए । उन्होंने ने माना कि अभी से ही नींव के नीचे से पानी का रिसाव हो रहा है तो आगे चलकर क्या होगा। उन्होंने ये पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देने की बात कही है। पंचायत निर्माण काम अब फाइनल स्टेज पर हैं। गेट लगने समेत रंगाई, पुताई आदि छोटे काम बाकी है। उधर लोग चर्चा करते नजर आ रहे हैं कि नए पंचायत भवन की नींव में अभी से ही पानी का रिसाव हो रहा है तो यह भवन जल्द ही खराब जो जाएगा और कुछ सालों में ही भरभरा कर गिर सकता है।