Tonk बीसलपुर बांध में पानी की आवक हुई तेज , जलस्तर बढ़ा
Sep 5, 2024, 13:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र के भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ जिलों में सप्ताह भर बाद फिर तेज बारिश होने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। बीते 28 घंटे में बांध में 22 CM पानी की आवक हुई है। इसी के साथ बुधवार को सुबह 10 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 22 CM बढ़कर 314.85 आरएल मीटर हो गया है। अभी मंगलवार के मुकाबले बुधवार को त्रिवेणी का गेज भी 10 सेंटीमीटर बढ़कर 3.10 CM हो गया है। इसलिए बांध में पानी और बढ़ेगा।
अभी भी तेज गति से पानी की आवक बनी हुई है। इसी के साथ अब लोगों को इसके भरने की उम्मीद बढ़ गई है। लोगों का मानना है कि ऐसी रफ्तार रही तो यह बांध तीन—चार दिन में जल्द भर जाएगा। अभी यह बांध करीब 87.87 प्रतिशत भर चुका है।
वहीं इस तेज बारिश से कई खेतों में फिर से पानी भर गया। इससे फसलों को और ज्यादा नुकसान हुआ है।