Aapka Rajasthan

Tonk प्रदेश के बीसलपुर बांध में पानी की आवक हुई धीमी

 
Tonk प्रदेश के बीसलपुर बांध में पानी की आवक हुई धीमी 

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिले समेत बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में मंगलवार को मौसम साफ है। सोमवार को भी जिले के महज 4 सेंटरों पर हल्की बारिश हुई है। इसके चलते बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक रविवार के मुकाबले सोमवार को काफी कम हुई। बीसलपुर बांध में 28 घंटे में पानी की आवक केवल 4 सेंटीमीटर हुई है। अभी काफी धीमी गति से पानी की आवक बनी हुई है। रविवार को इसी अवधि में 7 CM पानी की आवक हुई थी। वहीं शनिवार को 28 घंटे 18 CM पानी की आवक हुई थी। यानि कि 2 दिन से लगातार पानी की आवक घट रही है।

उधर बीसलपुर बांध को छोड़कर अन्य 32 बांधों में भी 99.55 प्रतिशत पानी आ चुका है। इनमें बीते 48 घंटे में बारिश काफी कम होने से पानी की आवक काफी कम बनी हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में सोमवार सुबह 10 बजे तक चार—पांच जगह को छोड़कर जिले में कही भी बारिश नहीं हुई है। इन स्थानों पर भी काफी कम बारिश हुई है। इनमें सबसे ज्यादा बारिश 14 डिग्री सेल्सियस टोंक में दर्ज की गई है।

इधर आसमान में हल्के बादल छाये हुए है। कभी धूप तो कभी छांव का मौसम बना हुआ है। धूप में तेजी होने से मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।