Tonk घरों में घुसा पानी, एसडीआरएफ ने 21 लोगों को सुरक्षित बचाया
Aug 6, 2024, 23:46 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, गोठड़ा के बांध का ओवर फ्लो पानी उनियारा क्षेत्र के खेलनिया गांव में खेतों में बसे तीन किसान परिवारों के घर में आज दोपहर में घुस गया। खाद्य सामग्री समेत अन्य सामान भीग गया। पास-पास बने तीनों परिवारों के लोग डर गए। दो से तीन फीट पानी घरों में चढ़ गया।
घर टापू बनने के बाद उन्होंने बचाव के लिए पुलिस और पंचायत प्रशासन को कॉल किया। बाद में पहले से ही अलीगढ़ में मौजूद SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम पांच बजे तक तीनों परिवारों के 21 जनों को रेस्क्यू किया। इनके साथ चार बकरियों को भी निकाला। बाद में इन्हें खेलनिया ग्राम पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया। इनके खाने की व्यवस्था सरपंच ने की।