Tonk डॉक्टर के न मिलने पर नासिरदा अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण
टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक के नासिरदा सीएचसी में डॉक्टर नहीं मिलने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर इसकी शिकायत भी की।
दरअसल नासिरदा सीएचसी में इलाज लेने के लिए आए मरीज और परिजनों का सोमवार को उस वक्त गुस्सा फूट पड़ा, जब यहां एकमात्र महिला डॉक्टर भी नदारद मिली। डॉक्टर के अस्पताल नहीं आने पर इलाज कराने आए मरीजों और तीमारदारों ने जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर शिकायत की।
ज्ञापन देने वालों में शामिल पूर्व सरपंच मोहन लाल सैनी, हिसामपुर सरपंच राजेंद्र धाकड़, अमित जागिड़, लाला राम, कुलदीप आदि लोगों ने बताया कि सरकार ने गत साल नासिरदा कस्बे में PHC को कर्मोंन्नत कर CHC कर दिया। इसके बावजूद यहा सरकार ने एक ही डॉक्टर लगा रखा है। इसके चलते मरीजों को सरकार की निशुल्क इलाज की व्यवस्था का लाभ पूर्ण रूप से नहीं मिल रहा है। सोमवार को वह एकमात्र डॉक्टर भी बिना अवकाश के नदारद थी। मरीज इलाज के लिए भटक रहे थे।
ग्रामीणों का आरोप- महीने में 15 दिन ही आती है डॉक्टर
इसका पता लगने के बाद काफी ग्रामीण एकत्रित होकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर के बारे में जानकारी जुटाई तो डॉक्टर के बाहर होने की जानकारी मिली। उसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने दोपहर करीब पौने 12 बजे अस्पताल के बाहर नारेबाजी शुरु कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर एक माह में 15 दिन ही आती है। लेकिन वापस आकर प्रजेंट लगा देती है।