Tonk खनन विवाद पर ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
टोंक न्यूज़ डेस्क, खान में पत्थर खनन विवाद को लेकर समझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इससे मालपुरा ASP समेत दस-बारह पुलिसकर्मी चोटिल हो गए, छह पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस की जीप के शीशे फोड़ दिए। ग्रामीणों का गुस्सा देख पुलिस पीछे हट गई। पुलिस की और फोर्स आने पर करीब 12 बजे ग्रामीण वहां से चले गए। घायल पुलिसकर्मियों का घटनास्थल के पास के गांव में निजी डॉक्टर से प्राथमिक उपचार कराया गया है। मामला सोमवार सुबह 11 बजे टोंक जिले में मालपुरा उपखंड क्षेत्र के लांबाहरिसिंह सिन्धोलिया गांव का है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने पशु नहीं चरा पा रहे हैं। स्टे के बावजूद खनन शुरू हो गया है। जबकि लीज धारक का कहना है कि स्टे हट गया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए SP संजीव नैन ने गांव के आसपास अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है।
मालपुरा ASP रामकुमार कस्वां ने बताया कि मालपुरा से करीब बारह किमी दूर सिंधोलिया गांव है। उसमें पहाड़ी क्षेत्र में खाते की जमीन में 2021 में खान लीज हुई थी। गांव के कई ग्रामीण इस खान से खनन के विरोध में थे। फिर इस खान में खनन पर स्टे ले लिया। ग्रामीण चाहते हैं कि इस क्षेत्र में खनन नहीं हो ताकि उनके मवेशी चर सकें। करीब दस दिन पहले स्टे हट गया। इसके चलते लीज धारक ने गत दिनों खनन शुरू करवा दिया। लीजधारक डिग्गी के रामप्रताप सिंह ने विकास चौधरी को कॉन्ट्रेक्ट बेस पर दे खान दे रखी है।
इससे नाराज सिंधोलियों के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर आज सुबह करीब 11 बज खनन कार्य बंद करवाने चले गए। ग्रामीणों ने खान में तोड़फोड़ कर दी। इसकी सूचना मिलने के बाद लांबाहरिसिंह पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव की सूचना मिलने पर मैं जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने बिना बात करे ही फिर पथराव कर दिया। इससे मालपुरा ASP रामकुमार कस्वां, उनका गनमैन समेत दस-बारह पुलिसकर्मी घायल हो गए।