Tonk फुलेता के ग्रामीणों ने अतिक्रमण को लेकर हाईवे जाम किया
टोंक न्यूज़ डेस्क, सोमवार को ग्राम पंचायत फुलेता के ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 34 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। जाम की सूचना मिलने पर नगरफोर्ट एएसआई रूपसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े रहे। एएसआई रूपसिंह ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। फिर ग्रामीण स्टेट हाइवे 34 पर डटे रहे तथा सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि फुलेता गांव निवासी रामप्रसाद पुत्र नारायण कुम्हार, मुकेश पुत्र रामप्रसाद कुम्हार, गणेश पुत्र रामप्रसाद ने फुलेता को टोंक, नगरफोर्ट, छान से जोड़ने वाले मुख्य रास्ते तथा श्मशान भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है।
जिससे मुख्य आम रास्ते पर पानी भर जाता है। गंदा पानी पीने के लिए बने कुएं में गिरता है। जिससे फुलेता के निवासियों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह भी बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा कई बार अतिक्रमणकारी को समझाने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। रविवार देर शाम को ग्राम पंचायत द्वारा सड़क पर मिट्टी का भराव करवाया जा रहा था। उस समय भी ग्रामीणों ने अतिक्रमणकारी को समझाया था। लेकिन वह नहीं माना और उल्टा ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने लगा तथा उन पर पत्थर फेंकने लगा, जिससे ग्रामीण भी घायल हो गए। तहसीलदार ने टीम गठित कर अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए।