Aapka Rajasthan

Tonk देवली-उनियारा में विजय बैंसला ने बनाए नए सदस्य

 
Tonk देवली-उनियारा में विजय बैंसला ने बनाए नए सदस्य

टोंक न्यूज़ डेस्क, भाजपा नेता विजय 'किरोड़ी सिंह' बैंसला ने "देवली-उनियारा ग्राम पंचायत जनसुनवाई व सदस्यता अभियान" के तहत शनिवार को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के दुनी (हनुमान मंदिर), गैरोली (चारभुजा मंदिर), देवड़ावास (बस स्टैंड), जुनिया, चांदसिंहपुरा में खुली जनसुनवाई की।

इसमें स्थानीय लोगों द्वारा जन-समस्याओं से अवगत कराया जिनमे मूलतः सड़क, पानी, बिजली, अस्पताल, पशु चिकित्सालय, सार्वजनिक पुलिया, अध्यापक, स्वास्थ्य, शिक्षा, श्मशान घाट, गावों की सफाई, नाली निर्माण आदि समस्याएं थीं जिन्हें गम्भीरतापूर्वक सुना और उच्चाधिकारियों को बात कर निस्तारण करवाया एवं भाजपा सदस्यता अभियान के तहत गांव-गांव जाकर सदस्य बनाये और भाजपा सदस्यता अभियान को गति दी।