Tonk मालपुरा के देसमी गांव में पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
Apr 19, 2024, 23:18 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा गुरुवार को देशमी गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में गांव में मौजूद मिले सभी भेड़-बकरी, गाय, भैंस का अविकानगर संस्थान के पशु चिकित्सकों ने उपचार किया। संस्थान निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने इस अवसर पर पशुपालकों व किसानों को संबोधित करते हुए मौसम आधारित सुझाव दिए एवं पशु स्वास्थ्य पर किसानों से विस्तृत चर्चा की।
साथ मे लोकतंत्र के लिए आपका वोट आपकी ताकत के तहत किसानों एवं महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है। इस मौके पर पशु स्वास्थ्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीजी सोनावाणे, टीओटीएसएस के प्रभारी डॉ. लीलाराम गुर्जर, डॉ. रणजीत गोदारा डॉ. सृष्टि सोनी एवं तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।