Aapka Rajasthan

Tonk राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों में दो जनो की मौत

 
होली की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, जानें मामला 

टोंक न्यूज़ डेस्क, सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे टोंक-सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तारण गांव में शनिवार अल सुबह गाय से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में उसे सआदत अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

इससे पहले शुक्रवार देर रात इसी रोड पर सात किमी दूर सवाई माधोपुर की ओर घास गांव के पास एक इको कार गायों से टकराकर रेलिंग से जा टकराई। इसमें दो गायों की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और ठीकरिया टोल प्लाजा से क्रेन मंगवाकर मृत गायों को सड़क से हटवाया। कार चालक भाग गया।

उधर, टोंक पंचायत समिति सदस्य भाजपा नेता सोनू परिडवाल ने दोनों हादसों के बारे में कहा कि रोड लाइट खराब होने के कारण यह हादसा हुआ है। नगर परिषद व पंचायत समिति प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन रोड लाइट नहीं होने के कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं।

सोनू परिडवाल ने बताया कि हंसराज गुर्जर (24) पुत्र प्रहलाद गुर्जर निवासी गांव कुहाड़ा खुर्द तहसील टोंक शुक्रवार को अपनी बुआ को ससुराल छोड़ने बाइक पर गया था। शनिवार अलसुबह वह गांव लौट रहा था। इस दौरान तारण गांव में रोड लाइट नहीं जलने से सामने सड़क पर बैठी गायें दिखाई नहीं दी और वह उनसे टकरा गया। इससे वह घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।