Aapka Rajasthan

Tonk उनियारा में तेज रफ्तार कार के पलटने से दो की मौत

 
Udaipur जिले के डीआईजी के बेटे को बेकाबू अज्ञात ऑडी कार ने मारी भीषण टक्कर, हालत गंभीर 

टोंक न्यूज़ डेस्क, स्टेट हाइवे 29 उनियारा इंद्रगढ़ मार्ग पर झुंडवा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया। कार की गति इतनी तेज थी कि वह करीब 100 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। डीएसपी सहित पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक व घायलों के परिजनों से जानकारी जुटाई। खातोली ग्राम पंचायत के दोबड़िया निवासी अंकित (23) पुत्र छोटू माली, गोविंदपुरा निवासी मेघराज (27) पुत्र रामकिशन चौधरी व अंकित (19) पुत्र राजाराम चौधरी कार में सवार होकर इंद्रगढ़ रोड पर जा रहे थे। झुंडवा ग्राम पंचायत से आगे पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

कार करीब 50 से 100 फीट तक घिसटती चली गई। कार में बैठे तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर उनियारा थाने से हैड कांस्टेबल शंकर लाल चौधरी मय बल के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अंकित पुत्र छोटू माली व मेघराज पुत्र रामकिशन माली को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल अंकित पुत्र राजाराम चौधरी को प्राथमिक उपचार के बाद टोंक रेफर कर दिया गया। डीएसपी सालेह मोहम्मद ने बताया कि अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है। मामला दर्ज होने के बाद हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा।

हादसे से आधा घंटा पहले तीनों ने सवाई माधोपुर रोड पर पचाला जाने की बात कही थी:

अंकित माली, मेघराज चौधरी, अंकित चौधरी तीनों दोस्त हादसे से करीब आधा घंटा पहले इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दूध की डेयरी पर रुके थे और चोरू पचाला की तरफ किसी के यहां खाना खाने जाने की बात कही थी। लेकिन वे अचानक इंद्रगढ़ रोड पर चले गए। दोनों मृतक अविवाहित हैं।