Tonk घाड़ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत
टोंक न्यूज़ डेस्क, घाड़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से कूदने पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर बूंदी जिले का रहने वाला था. यह हादसा बीती रात हुआ. पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
घाड़ थाने के हेड कांस्टेबल सीताराम मीना ने बताया कि बूंदी जिले के देई थाना क्षेत्र के मोतीपुरा निवासी शिवजी लाल (40) पुत्र रामरतन मीना रविवार रात करीब 8 बजे घाड़ से ट्रैक्टर लेकर कर दूनी जा रहा था। . रास्ते में डाटून्दा मोड के पास ट्रैक्टर तेज गति में होने के कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिर गया। इससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस उसे दूनी अस्पताल लेकर आई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें हादसे की जानकारी दी.
पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है।