टोंक की बेटी श्रेयांशी ने राजस्थान बोर्ड में लहराया झंडा, 500 में से मिले 498 नंबर
टोंक न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय का रिजल्ट घोषित किया गया। इस दौरान टोंक जिले की पीपलू की स्टूडेंट श्रेयांशी ने विज्ञान संकाय में 99.60% अंक हासिल कर टोंक जिले का नाम रोशन किया है। उसने इस परीक्षा में 498 नंबर हासिल किए हैं, यानी कुल पूर्णाक 500 में से श्रेयांशी के महज दो नंबर ही कम रहे। इस दौरान श्रेयांशी के रिजल्ट घोषित होते ही पीपलू कस्बे में जश्न का माहौल हो गया। इस दौरान लोगों ने श्रेयांशी के घर पहुंच कर उसका जोरदार स्वागत किया। श्रेयांशी को बधाई देने के लिए उनके घर लोगों का तांता लगा हुआ है।
यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करना चाहती है श्रेयांशी
श्रेयांशी त्रिपाठी ने बताया कि उसका लक्ष्य है कि वह यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करें। उसने बताया कि 10 वीं बोर्ड में भी अच्छी मेहनत की थी, लेकिन तब 94.60 प्रतिशत अंक ही मिले। 10 वीं बोर्ड में जो कमियां रही, उनमें सुधार करते हुए विषयों को समझकर अध्ययन किया। हालांकि इस बार 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के प्रयास किए थे, लेकिन परीक्षा के बाद ही उसे पूर्ण विश्वास था कि उसके 2 नंबर कम आएंगे। साथ ही श्रेयांशी ने कहा कि अभी तो जिंदगी की असली उड़ान बाकी है, जिंदगी के कई इम्तेहान बाकी है...अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन मैंने..अभी तो सारा आसमान बाकी है।
श्रेयांशी ने प्रतिदिन 12 से 13 घंटे पढ़ाई की
श्रेयांशी ने बताया कि इस सफलता को पाने के लिए करीब 12 से 13 घंटे प्रतिदिन अध्ययन किया है। श्रेयांशी ने अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। वही हिंदी, केमिस्ट्री विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए हैं। श्रेयांशी ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अरविंद त्रिपाठी, माता माया त्रिपाठी सहित परिजनों, गुरुजनों को दिया है। श्रेयांश के पिता अरविंद त्रिपाठी सरकारी सेवा में अध्यापक है। श्रेयांशी ने कहा कि अब उसका लक्ष्य यूपीएससी क्रेक करना है। सिविल सेवा के माध्यम से जनता की सेवा करना उसका उद्देश्य है।