Aapka Rajasthan

Tonk जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री जिला स्तरीय निवेशक सम्मेलन में लेंगे भाग

 
Tonk जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री जिला स्तरीय निवेशक सम्मेलन में लेंगे भाग

टोंक न्यूज़ डेस्क, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन कृषि विभाग ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इसमें ऊर्जा मंत्री, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी समेत अन्य

जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों की उपस्थिति में 2500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के एमओयू किए जाएंगे। कलक्टर सौम्या झा ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में अब तक 80 संबंधित इकाइयों से विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 2500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनसे करीब 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जिले के प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर होंगे। विशेष अतिथि जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, प्रभारी सचिव अर्चना सिंह, जिले के विधायक, निवेशक, जनप्रतिनिधि, उद्यमी एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कुलदीप बड़सर ने बताया कि जिला स्तरीय इनवेस्टमेंट समिट कार्यक्रम में जिले में निवेश के इच्छुक उद्यमियों के साथ राज्य सरकार की ओर से एमओयू हस्ताक्षर किए जाएंगे। इच्छुक उद्यमियों के लिए ऑनलाइन एमओयू के लिए राज निवेश पोर्टल पर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रजिस्ट्रेशन, टोंक में निवेश की सम्भावनाओं पर प्रजेन्टेशन, ओडीओपी, एमएसएमई, हैण्डीक्राफ्ट स्टॉलो का प्रदर्शन एवं जिला फिल्म प्रदर्शित की जाएगी ।