Tonk एक साल पहले हुआ था निर्माण, ओवरलोड वाहनों से सड़कें बदहाल

पैचवर्क में लीपापोती: बारिश के चलते क्षेत्र के सड़कें तहस-नहस हो गई थी। जिन्हें गत दिनों पैचवर्क कर सही किया गया था। वहीं कई नई सड़कों का निर्माण भी गत दिनों हुआ था। घटिया पैचवर्क व ओवरलोड वाहनों की वजह से बदहाल सड़कें लोगों के लिए आवागमन में परेशानी का सबब बन रही हैं। निर्माण के समय घटिया और कम डामर का उपयोग किए जाने से डामर उखड़ रहा है। कई सड़कों पर डामर पूरी तरह उखड़ चुका है। वाहनों के गुजरने से सड़कों पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं। सड़कों पर हर तरफ गड्ढे हो गए हैं। पत्थर-गिट्टी भी निकल आए हैं। इस कारण सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सालभर पहले बनाई गई सड़कों को ओवरलोड वाहनों ने गड्ढों में तब्दील कर दिया है। आलम यह है कि वाहन हिचकोले खाकर गुजर रहे हैं। ऐसे में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराए गए काम में निर्माण सामग्री पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कें पिचक जाती है। अवैध बजरी वाहनों, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई को लेकर जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की गई है। वहीं गारंटी अवधि की सड़कों को ठेकेदार द्वारा पैचवर्क करवाकर सही करवाया जा रहा है। लापरवाही पर ठेकेदार पर पेनल्टी भी लगाई जाती है।
15-20 किमी के सफर में लग रहा एक से डेढ़ घंटा
पीपलू से 15 से 20 किमी की दूरी पर स्थित रानोली कठमाणा जाने के लिए सड़क पूरी तरह पथरीली हो चुकी है। साथ ही सफर में करीब एक से डेढ़ घंटे का टाइम लग रहा है। वाहनों के टायर कट रहे हैं।
वाहनों में हो रही टूट-फूट
अधिकांश सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। इन सड़कों पर बाइक सवार घायल हो रहे हैं। वाहनों में भी टूट-फूट हो रही है। नाथड़ी से पीपलू, बनवाड़ा, रानोली, कठमाणा, अरनियाकांकड़, नागजी मोड़ से बोरखडीकलां, चौगाई से संदेड़ा, रानोली से तेहरपुरा उर्फ इब्राहिमाबाद सड़क पर कई जगह तो सड़क का नामोनिशान मिट गया। ग्रामीणों ने बजरी माफिया एवं प्रशासन के प्रति नाराजगी है।