Tonk ग्रामीणों ने नयागांव में जाम लगा की जमकर नारेबाजी
टोंक न्यूज़ डेस्क, पीपलू थाना क्षेत्र के नयागांव में रविवार सुबह बजरी से भरे वाहन की चपेट में आने से भैंस के बच्चे की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सुबह नयागांव गलोड़-टोंक मार्ग पर कंटीली झाड़ियां लगाकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों को समझाया. करीब एक घंटे बाद पुलिस के कड़े आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम खुलने के बाद वे भी रेंगते हुए वाहन से आगे बढ़े। ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क से दिनभर बनास में अवैध बजरी वाहनों की आवाजाही रहती है। इनके चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं। इससे मवेशियों को नुकसान होता रहता है।
रविवार सुबह नयागांव निवासी खेमराज पुत्र जगदीश माली के भैंस के बच्चे को बजरी से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। इससे उसके मुंह पर गंभीर चोट लग गयी. इससे नाराज लोगों ने सुबह आठ बजे नारेबाजी करते हुए सड़क पर झाड़ियां लगाकर जाम लगा दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं।
वहीं, इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लापरवाह चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद ग्रामीणों ने यह कहते हुए जाम हटा दिया कि क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन होता है, इसे रोका जाए। पुलिस ने यह भी कहा कि इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इनपुट: रामकल्याण सैनी, पीपलू.