Aapka Rajasthan

Tonk उनियारा में पूरे दिन हुई बारिश, मौसम रहा सुहाना

 
Rajsamand आमेट में 13, नाथद्वारा में 3 व जिले में 7 मिमी बारिश

टोंक न्यूज़ डेस्क, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह करीब ढाई बजे से बरसात का दौर शुरू हुआ। जो सुबह से शाम तक चलता रहा। लगातार बरसात होने से तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट आ गई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

बरसात के दौरान लाईट की कटौती से परेशानी हुई। सुबह से ही बरसात का दौर चलने से विद्यालयों में बालकों की उपस्थिति कम रही। विद्यालय से बालकों की छुट्टी पर बालको को भी परेशानी उठानी पड़ी उन्हें भिगते हुए घर जाना पड़ा।