Aapka Rajasthan

Tonk तुलसीराम चौधरी दूसरी बार बने एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो

 
Tonk तुलसीराम चौधरी दूसरी बार बने एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिले की मालपुरा तहसील के भगवानपुरा गांव के सीआरपीएफ में तैनात इंस्पेक्टर तुलसी राम चौधरी दूसरी बार एनएसजी में ब्लैक कैट कमांडो बने हैं। शनिवार को एनएसजी कैंप मानेसर हरियाणा यूनिट में आयोजित समारोह के दौरान उन्हें उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्लैक कैट कमांडो का बैज प्रदान किया। इससे उनके परिजनों व शुभचिंतकों में एक बार फिर खुशी की लहर है। चौधरी की यह उपलब्धि टोंक के लिए भी गौरव की बात है।

मालूम हो कि एनएसजी देश की विशेष फोर्स है। यह देश के अति विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करती है तथा देश में कहीं भी आतंकी हमले से निपटती है। एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग के लिए बेहद मजबूत शारीरिक व मानसिक मजबूती की जरूरत होती है। चौधरी ने बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। इसी के चलते उनका चयन हुआ है।

वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं

इससे पहले चौधरी 2015 से 2020 तक एनएसजी में ब्लैक कैट कमांडो भी रह चुके हैं। 43 वर्षीय चौधरी का एक बेटा व एक बेटी है जो टोंक में अपनी मां के साथ रहते हैं। चौधरी हमेशा दुश्मनों को डराने के लिए तैयार रहते हैं। उन्हें सैकड़ों सैनिकों में से चुना गया है। उन्होंने टोंक का नाम रोशन किया है।