Tonk बोटुंडा में छायादार वृक्ष लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी ली
टोंक न्यूज़ डेस्क, मीनेष सेवा संस्थान कुरासिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से चलाए जा रहे "पर्यावरण जागरूकता एवं पौधारोपण" अभियान के अंतर्गत मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोटूंदा एवं 33/11 केवी ग्रिड उप विद्युत स्टेशन परिसर में संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया। निदेशक डॉ. नरेश कुमार मीना, संस्था सदस्य बनवारी गुर्जर, हेमराज मीना, कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रकाश चंद मीना, वरिष्ठ अध्यापक पंकज शर्मा,
बनवारी बैरवा, मनीषा प्रजापत, सुवालाल कुम्हार, बाबू लाल माली, धर्मराज बारोलिया, ब्रजेश गुर्जर, सुनील वर्मा, रामलाल मीना ओमप्रकाश वर्मा, गोपाल मीना ने शीशम, गुलमोहर, करंज, केसर श्याम, नीम, बादाम आदि किस्मों के 6 छायादार पौधे रोपे तथा उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। संस्था ने इस मानसून सत्र में पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए 1100 पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने का लक्ष्य रखा है।