Tonk कल पीपलू में बेरोजगार युवाओं से भरवाए जाएंगे आवेदन
टोंक न्यूज़ डेस्क, जिले के पीपलू कस्बे में शुक्रवार को बेरोजगार एससी-एसटी युवाओं के लिए ऋण आवेदन शिविर का आयोजन किया जाएगा। ऋण आवेदन पत्र मौके पर ही तैयार किए जाएंगे।
राज्य के औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग को शामिल करने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, जनजाति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत पंचायत समिति स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि योजना के तहत विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए, सेवा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए तथा व्यापार क्षेत्र में 1 करोड़ रुपए तक का ऋण वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से लेने का प्रावधान है। महाप्रबंधक ने बताया कि योजना के तहत 25 लाख रुपए तक के ऋण पर 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान, 25 लाख से 5 करोड़ रुपए तक के ऋण पर 7 प्रतिशत, 5 से 10 करोड़ रुपए तक के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा 25 लाख रुपए अथवा 25 प्रतिशत एकमुश्त अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि ऋण लेने के इच्छुक आवेदक आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट लेकर शिविर में आएं और योजना का लाभ उठाएं।