Aapka Rajasthan

Tonk सन शाइन स्कूल में कक्षा 10वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

 
Tonk सन शाइन स्कूल में कक्षा 10वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

टोंक न्यूज़ डेस्क, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 10वीं कक्षा का जारी हुए परिणाम में सन शाइन स्कूल की विद्यार्थियों ने एक बार फिर से कमाल कर दिखा। विद्यालय की छात्रा तनीषा यादव ने 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार खुशी साहू ने 93, आदित्य जैन ने 92.33, कोमल यादव ने 91.17, अजय सिंह चौधरी ने 87.83, विजय लक्ष्मी चौधरी ने 87.67, आदिल खान ने 87, सचिन चौधरी ने 85, भानु प्रताप ने 84.67, छवि शर्मा ने 83.67, अक्षरा यादव ने 80.50, मनीष ने 80 प्रतिशत अंक किए हैं।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय प्रबन्ध विद्यार्थियों का माला पहनाकर सम्मान किया। प्रधानाचार्या कामिनी श्रीवास्तव ने बताया कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के लिए एक पड़ाव का काम करती है। इस स्तर पर उत्कर्ष परिणाम मिलने पर बच्चों का मनोबल दुगना हो जाता है। यदि सफलता प्राप्त करना है तो नियमित रूप से अध्ययन करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के विशाल शर्मा, सतीश सोनी, योगेश सैनी, कान सिंह नरुका, अन्नू नायक आदि उपस्थित रहे।