Tonk छात्र सागर यादव ने बॉक्सिंग में जीता रजत पदक
Nov 29, 2024, 13:00 IST
टोंक न्यूज़ डेस्क, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित 37वीं अंतर महाविद्यालय पुरुष व महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता सत्र 2024-25 में विवेक महाविद्यालय लहन टोंक के छात्र सागर यादव ने 75 से 80 भार क्षमता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल कर विवेक महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
विवेक महाविद्यालय निदेशक प्रदीप शर्मा की ओर से छात्र सागर यादव को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।