Aapka Rajasthan

Tonk सोप पुलिस ने चेजा पत्थरों से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की

 
Tonk सोप पुलिस ने चेजा पत्थरों से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक की सोप थाना पुलिस ने अवैध चेजा पत्थर से भरे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं। हालांकि पुलिस को देखते ही दोनों चालक मौका पाकर भाग गए। पुलिस की कार्रवाई के बाद अवैध खनन व परिवहन में लिप्त खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। सोप थानाधिकारी राजेश तिवारी ने बताया है कि अवैध खनन व परिवहन में लिप्त वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी सिलसिले में बुधवार देर शाम पुलिस टीम गठित कर अवैध पत्थर खनन व परिवहन के संभावित क्षेत्र में भेजी गई। इस टीम ने भाखरगंज रोड पैगा व गांव गलवानिया में अवैध चेजा पत्थर का परिवहन करते 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखा। पुलिस को देखते ही इनके चालक दोनों वाहन छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने इन वाहनों को थाना परिसर में खड़ा कर अज्ञात चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।