Aapka Rajasthan

Tonk सोप पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

 
Tonk सोप पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार 

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक के सोप थाना इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में 6 माह से फरार चल रहे 2 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोटड़ी मोड़ से डिटेन कर रविवार शाम को गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया । जहां से 15 दिन के जेल भेज दियाकिया ।

थाना प्रभारी राजेश तिवाड़ी ने बताया कि 11 नवम्बर 2023 को इन्द्रगढ़ (बूंदी) निवासी जनकराज मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपने गांव चाणदा खुर्द के लिए जयपुर के सांगानेर से बाइक से रवाना हुआ था। साथ में दोस्त राजेश मीना व नरेंद्र मीना साथ थे। शाम को उनियारा इन्द्रगढ़ रोड़ गोपाली गांव के तिराहे पहुंचे, जहां मनीष मीना अपने छह-सात दोस्तों के साथ बाइक पर आए और राजेश के साथ मारपीट कर उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर कर ले गए और बांसला गांव के पास ले जाकर चाकू आदि से मारपीट कर घायल कर छोड़ गए। राजेश ने जैसे तैसे उन्हें फोन किया और हम वहां पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया।

राजेश के गर्दन, हाथ, कान आदि जगह पर धारदार हथियार की वार के निशान थे, जिससे लगातार खून बह रहा था। जहां पर उसकी खराब ज्यादा खराब होने पर उसे परिजन कोटा ले गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। तीन अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चौथे आरोपी पीपरवाड़ा थाना करवर (बूंदी) निवासी 21 वर्षीय दीपक मीणा को कोटड़ी मोड़ से डिटेन कर बाद गिरफ्तार कर लिया गया।