Tonk सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों का लिया जायजा
टोंक न्यूज़ डेस्क, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के सचिव दिनेश कुमार जलुथरिया एवं तालुका विधिक सेवा समिति निवाई के अध्यक्ष महावीर महावर ने तालुका मुख्यालय पर 31 अगस्त को आयोजित होने वाली स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विशेष लोक अदालत की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बैंकों में लंबित एनआई एक्ट के प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष निर्देश दिए।
इस दौरान सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों, जेवीवीएनएल, बीएसएनएल एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हित करवाने तथा तालुका प्रशासन के पूर्ण सहयोग से तामील करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में धारा 138 पराक्रम्य विलेख, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद, भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, वाणिज्यिक विवाद से संबंधित प्रकरण सहित सभी विवाद राजीनामे की भावना से निपटाए जाते हैं। साथ ही एडीजे महावीर महावर ने बताया कि प्री.लिटिगेशन प्रकरणों में बिजली, पानी से संबंधित विवाद, बैंकों के धन वसूली विवाद तथा टेलीकॉम कम्पनियों से संबंधित धन वसूली के विवाद निपटाए जाते हैं।