Aapka Rajasthan

Tonk स्कूली बच्चे मतदान बढ़ाने के लिए कर रहे प्रेरित

 
Tonk स्कूली बच्चे मतदान बढ़ाने के लिए कर रहे प्रेरित

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है। इसके लिए स्कूली बच्चे और स्टॉफ भी लगातार लोगों को प्रेरित कर रहे है।

इसी कड़ी में मंगलवार को देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में दीप जलाकर मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर बीएलओ सोपाल गुर्जर, मनीष मीणा एवं मनीष शर्मा ने भारतीय लोकतंत्र में मतदान के महत्व की लोगों को जानकारी दी। वहीं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। महावीर प्रसाद बड़गुर्जर ने सरदार पटेल के हिन्दुस्तान में रियासतों के एकीकरण के योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने रंगोली एवं दीपक जलाकर प्रकाश पर्व के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर स्कूल की मिश्री देवी, सरोज देवी एवं मतदाता उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि दूनी स्कूल के प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार कर चुके है। साथ ही ऐसे सरकारी कार्य करने के लिए भी वे चर्चित है।